- This event has passed.
39वां अखिल भारतीय ज्योतिष; लाल किताब संगोष्ठी
Dec 2, 2023
माननीय महोदय,
निवेदन हे कि डा गोस्वामी गिरधारी लाल फाउण्डेशन द्वारा अपने आदर्श डाॅ. गिरिधारी लाल जी गोस्वामी की 35वीं पुण्यतिथि एवं
फाउंडेशन के अध्यक्ष दैवज्ञ पंडित वेणी माधव गोस्वामी जी को श्रद्धांजलि देने
के अवसर पर 39वां अखिल भारतीय ज्योतिष ;लाल किताब संगोष्ठी का आयोजन शनिवार,
दिनांक 2 दिसम्बर 2023 को किया जा रहा है।
डाॅ. गिरिधारी लाल गोस्वामी जी से आप भली-भांति परिचित हैं। वह संस्कृत ज्योतिष एवं कर्मकाण्ड के प्रकाण्ड विद्वान रहे हैं। कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय अलंकारों से अलंकृत गोस्वामी जी की पुण्य समृति में दिल्ली सरकार ने एक प्राच्य विद्या अनुसंधन संस्थान की स्थापना की है तथा पटेल नगर क्षेत्र में एक पार्क तथा एक मार्ग का नाम उनके नाम पर रखा है।
पं वेणी माधव गोस्वामी जी पहले व्यक्ति थे जिन्होंने ने उर्दू की लाल किताब के पांच खंडों का देवनागरी में अनुवाद प्रस्तुत किया, अर्थात् लाल किताब के फरमान-1939, लाल किताब के अरमान 1940 और लाल किताब तरमीम शुदा-1942। लाल किताब-1952. लालकिताब-1941.
इस अवसर पर आपका सानिध्य प्रार्थनीय है। कृपया इस अवसर पर अपनी अमूल्य उपस्थिति से अनुगृहित करें।